पार्किंग में खड़े वाहनों में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे शातिर को दबोचा

Haridwar News
Spread the love


हरिद्वार, 31 मई। नगर कोतवाली पुलिस ने पार्किंग में खड़े वाहनों में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से पार्किंग में खड़ी कार से चोरी किए गए गहने और लैपटॉप बरामद किया गया है। हरियाणा के अंबाला निवासी आरोपी पूर्व में अंबाला और हरिद्वार के थाना बहादरबाद से चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। हैप्पी होम विला सिडकुल निवासी दीक्षा शर्मा पत्नी दिनेश शर्मा पार्किंग में खड़ी उनकी अल्टो कार से सोने की अंगूठियां और कागजात चोरी होने तथा ओमप्रकाश पुत्र हेतराम निवासी झण्डा सुर्द थाना सरदुलगढ जिला मानसा पंजाब ने गाडी से लैपटाप चोरी होने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था।

मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पंतदीप पार्किंग गेट नं.2 से आरोपी कुलदीप पुत्र जयसिंह निवासी मनमोहन नगर अम्बाला सिटी थाना बलदेवनगर जिला अम्बाला हरियाणा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गयी पांच अंगूठियां और लैपटाप और गाड़ी खोलने में इस्तेमाल की गयी चाबी बरामद की गयी। पुलिस टीम में एसएसआई सतेंद्र सिंह बुटोला, एसआई यशवीर सिंह नेगी, कांस्टेबल गंभीर, बृजमोहन, निर्मल व सुनील चौहान शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *