तनवीर
हरिद्वार:-सलेमपुर के घनी आबादी वाले रिहायशी इलाके में स्थित प्लास्टिक पन्नी और चमड़े के कबाड़ गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटे इतनी ज्यादा थी कि कुछ ही समय में वह आसपास की इमारतों तक पहुंच गई। जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई।
आग लगने के बाद काले धुएं का गुबार पूरे इलाके में फैल गया।जिससे लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी होने लगी। कई परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।
दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने बताया कि आग पर काबू पाने में समय लग सकता है क्योंकि गोदाम में अत्यधिक ज्वलनशील सामग्री मौजूद है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि “हमारे घरों में भी आग की लपटें पहुंच गईं। सामान जलकर खाक हो गया और हमें बच्चों के साथ जान बचाकर भागना पड़ा।”
अभी तक आग लगने का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है, लेकिन प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं। इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर क्यों रिहायशी इलाकों में इस तरह के ज्वलनशील गोदामों को संचालित करने की अनुमति दी जाती है।
प्रशासन और नगर निगम से यह अपेक्षा की जा रही है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं और जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।