हिंदू रक्षक दल ट्रस्ट की बैठक आयोजित

Haridwar News
Spread the love


हिंदू हितों का संरक्षण संवर्द्धन संगठन का मुख्य उद्देश्य-पूजा अरोड़ा
हरिद्वार, 26 मई। बैरागी कैंप कनखल स्थित अग्रवाल धाम में हिंदू रक्षक दल ट्रस्ट की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए मीडिया प्रभारी पूजा अरोड़ा ने उपस्थित सदस्यों को संगठन के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य हिंदू हितों का संरक्षण संवर्द्धन करना है। देश में सभी धर्माे का सम्मान हो। राष्ट्र के सभी नागरिक शांति से रहें और सुख दुख में एक दूसरे के साथ खड़े हों। उन्होंने कहा कि संगठन के माध्यम से जरूरतमंदों की मदद और पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में भी काम किया जा रहा है।

महिलाओं की सुरक्षा और उन्हें रोजगार उपलब्ध कराकर स्वावलंबी बनाने के लिए संगठन की और से कार्यक्रम की शुरूआत भी की जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष पूजा राजपूत ने कहा कि गठन के बाद से ही हिंदू रक्षक दल ट्रस्ट अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने की दिशा में सक्रियता से काम कर रहा है। हिंदू एकता को मजबूत करते हुए युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाने के लिए संगठन के सभी पदाधिकारी और सदस्य पूरे मनोयोग के साथ योगदान कर रहे हैं। संस्थापक अध्यक्ष नवीन अगवाल ने कहा कि एकता से ही संगठन मजबूत होता है। एकजुट होकर संगठन द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में सहयोग करें।

उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए संगठन के सदस्य मुखरता से आवाज उठाएं। राहुल. योगेश चौधरी, धर्मेन्द्र कुमार. रायपाल, एडवोके ईशा अग्रवाल व रितु गुप्ता ने कहा हिंदू रक्षक दल ट्रस्ट से समाज के प्रत्येक व्यक्ति के हित के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करेगा। बैठक में रूकमणी देवी, रजनी, अनीता, नीलम ढोंढियाल, उषा देवी, राहुल सिंह, सविता चौहान, गणेश शर्मा, चन्द्रकला ढोंढियाल, शारदा गुरूंग, कविता पाल, मंजू लता, सचिन, शीतल, शीला, नेहा अग्रवाल, सुमित अग्रवाल सहित सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *