एसएमजेएन कालेज में किया भारत पाकिस्तान युद्ध पर संगोष्ठी का आयोजन

Haridwar News
Spread the love


छात्र-छात्राओं ने की बॉर्डर पर तैनाती की मांग
हर युवा को सैन्य प्रशिक्षण से बनेगी मजबूत रक्षा प्रणाली-श्रीमहंत रविंद्रपुरी

हरिद्वार, 10 मई। एसएमजेएन कालेज में भारत पाकिस्तान युद्ध पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने खुलकर सेना में जाने की इच्छा जताई और प्रधानमंत्री से बॉर्डर पर तैनाती की इजाजत मांगी। मुख्य अतिथि अखाड़ा परिषद एवं कालेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि देश की सुरक्षा तभी मजबूत होगी। जब हर युवा को कालेज स्तर से ही सैन्य प्रशिक्षण मिलना शुरू हो जाएगा। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि अब समय आ गया है कि देश के सभी कालेज और यूनिवर्सिटी में नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) यूनिट अनिवार्य की जाए।

जब हर नौजवान देश की सुरक्षा के लिए प्रशिक्षित होगा, तभी हम आतंकवाद और सीमापार से हो रही साजिशों का मुंहतोड़ जवाब दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि कालेज परिवार सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। कालेज के प्राचार्य प्रो.सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि पहलगाम की घटना साफ तौर पर पाकिस्तान की कायरता को दर्शाती है। जिसका प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता की भावना के अनुसार जवाब दिया है। हमारी बेटियां अब पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए हथियार उठाने को तैयार हैं। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा.संजय कुमार माहेश्वरी ने युवाओं से सेना में भर्ती होने की अपील करते हुए कहा कि जब देश सुरक्षित रहेगा, तभी हम सब सुरक्षित रहेंगे।

इस अवसर पर छात्राओं ने भी खुलकर अपने जज्बे को सबके सामने रखा। बीएससी की छात्रा अपराजिता ने कहा भारत में आतंक फैलाने वालों को जड़ से खत्म करने के लिए एनसीसी एक मजबूत हथियार बन सकता है। अर्शिका ने कहा हम बेटियां बॉर्डर पर जाने के लिए बेचैन हैं। रिया कश्यप ने कहा पाकिस्तान को उसकी ही भाषा में जवाब देने पर सेना पर गर्व है। कशिश ठाकुर ने कहा वीरता से ही जीत मिलती है, और भारत वीरों की जननी रहा है। कार्यक्रम के अंत में कालेज के छात्र-छात्राओं ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर बॉर्डर पर भेजने की मांग की।

ज्ञापन पर दिव्यांशु, अली, मानसी, इशिका, अंशिका, टिया, ओमिशा, आंचल, चारू, संध्या, शगुन, अनुराधा, शिवानी, नेहा, आकांक्षा, वैष्णवी धीमान, कामिनी, गौरव बंसल, महक और रिया समेत कई छात्र-छात्राओं ने हस्ताक्षर किए। संगोष्ठी में प्रो.जगदीशचन्द्र आर्य, विनय थपलियाल, डा.मनोज कुमार सोही, डा.शिव कुमार चौहान, वैभव बत्रा, डा.अमिता मल्होत्रा, कार्यालय अधीक्षक मोहनचन्द्र पाण्डेय भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *