सामाजिक विषमताओं के खिलाफ तीन दिवसीय जागरुकता अभियान चलाया गया

Uttarakhand
Spread the love

अल्मोड़ा में सामाजिक विषमताओं के खिलाफ जन जागरण अभियान चला रहा है जिला विधिक सेवा प्राधिकरण

हम सबका दायित्व है सामाजिक विषमताओं के खिलाफ जनता को जागरूक करना-शचि शर्मा
अल्मोड़ा।उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश-अध्यक्ष , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में शचि शर्मा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के निर्देशन में जनपद के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों, शहरी क्षेत्रों, स्कूलों, कालेजों आदि में “बाल विवाह मुक्त उत्तराखण्ड ” तीन दिवसीय जागरुकता अभियान चलाया गया है।
सचिव शचि शर्मा ने बताया कि आगामी 17-18 मई को “बाल श्रम मुक्त उत्तराखण्ड ” दो दिवसीय जागरुकता अभियान, 19-20 मई “उड़ान- शोषण से स्वतंत्रता” दो दिवसीय जागरुकता अभियान 21-22 मई को नालसा (बच्चों के लिए बाल अनुकूल सेवाएं)योजना 2024 एवं नालसा (मानसिक रुप से विक्लांग व्यक्तियों और बौद्धिक रुप से विक्लांग व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं) योजना 2024 के अंतर्गत दो दिवसीय जागरुकता अभियान, 23-24 मई को “सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा” दो दिवसीय जागरुकता अभियान 25-26 मई को “सुरक्षित दवा: सुरक्षित जीवन” दो दिवसीय जागरुकता अभियान एवं 31 मई को “तम्बाकू मुक्त देवभूमि उत्तराखण्ड” एक दिवसीय जागरुकता अभियान चलाया जायेगा जिसमें उपरोक्त विषयों के संबंध में जागरूकता शिविर, रैली, नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि हमारा काम जनता को सामाजिक विषमताओं के प्रति जागरूक करना है ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वस्थ नागरिक का निर्माण किया जा सके। उन्होंने कहा कि हम सबका दायित्व सामाजिक विषमताओं के खिलाफ जनता को जागरूक करना है । सचिव शचि शर्मा ने बताया कि इस कार्य में जनता की भागीदारी बढ़-चढ़कर हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *