आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने इंडियन आर्मी और सीआरपीएफ के साथ किया एमओयू

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


आर्मी और सीआरपीएफ कर्मियों के बच्चों को मिलेगी विशेष छूट
हरिद्वार, 23 दिसम्बर। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने भारतीय सेना के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। जिसके तहत वर्तमान में सेना में सेवा दे रहे सैनिक, सेवानिवृत्त सैनिक, गैलेंट्री पुरस्कार विजेता, दिव्यांग सैनिक तथा ड्यूटी के दौरान शहीद हुए सैनिकों के परिवारों को विशेष छूट मिलेगी।

एईएसएल के देशभर में स्थित सभी केंद्रों और शाखाओं में प्रवेश लेने वाले भारतीय सेना के विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। भारतीय सेना के कर्नल सेरेमोनियल एंड वेलफेयर 3 एवं 4 और एईएसएल के चीफ़ एकेडमिक एंड बिज़नेस हेड दिल्ली एनसीआर डा.यशपाल ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।
जानकारी देते हुए हरिद्वार स्थित आकाश एजुकेशनल इंस्टिटयूट के बिजनेस मैनेजर भगवंत सिंह ने बताया कि इंडियन आर्मी और सीआरपीएफ के साथ हुए एमओयू के तहत एईएसएल के सभी केद्रो पर आर्मी और सीआरपीएफ के सेवारत और सेवानिवृत्त जवानों के बच्चों को कोचिंग फीस मंे 20 फीसदी छूट दी जाएगी। डयूटी के दौरान शहीद हुए सैनिकों के बच्चों को सभी फीस में सौ फीसदी छूट दी जाएगी। 20 फीसदी से अधिक दिव्यांग कर्मियों और वीरता पुरूस्कार प्राप्त सैनिकों के बच्चों को टयूशन फीस मे सौ फीसदी छूट का लाभ मिलेगा।

भारतीय सेना के कर्मियों के बच्चों को व्यापक मेंटरिंग और काउंसलिंग सहायता भी प्रदान की जाएगी। यह सहायता शैक्षणिक और करियर से जुड़ी सभी शंकाओं के समाधान के लिए वर्चुअल और फिज़िकल दोनों माध्यमों से उपलब्ध होगी। उन्हांेने बताया कि एईएसएल की पहले से चल रही सभी स्कॉलरशिप योजनाएं भी जारी रहेंगी। जिनका लाभ प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों को मिलता है। इस दौरान राहुल कुमार मिश्रा, शिवनाथ कुमार, हेमंत कुमार, भारत चंदवानी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *