तनवीर
हरिद्वार, 14 मई। नशा तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए लकसर कोतवाली पुलिस ने नशीली दवाओं समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 124 नशीले कैप्सूल बरामद हुए हैं। ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत नशा तस्करी रोकने के लिए थाना स्तर पर टीमों का गठन किया गया है।
नशा तस्करों की तलाश में चैंकिंग में जुटी लकसर कोतवाली पुलिस ने एक तस्कर को नशील कैप्सूल समेत दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी सावेद पुत्र तालीम निवासी मौहम्मदपुर कुंहारी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसएसआई मनोज गैरोला, एसआई बिरेंद्र सिंह नेगी, कांस्टेबल सतपाल राणा, बिरेन्द्र तोमर शामिल रहे।