तनवीर
हरिद्वार, 15 फरवरी। ई रिक्शा की बैटरियां चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना बहादराबाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गयी बैटरियां बरामद की हैं। रात्रि गश्त के दौरान पुलिस टीम ने बहादराबाद नहर पटरी टूटी मजार के पास से एक संदिग्ध को ई रिक्शा की 4 बैट्रीयां ले जाते हुए पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम नदीम पुत्र खुर्शीद निवासी ग्राम सरवट थाना नई मंडी जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी चार मीनार के पास कलियर बताया। जांच करने पर बरामद बैट्री थाने पर दर्ज मुकद्मे से संबंधित निकली। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक तरूण कुमार, कांस्टेबल बसन्त पाण्डेय, अश्वनी कुमार शामिल रहे।