तनवीर
हरिद्वार, 28 जून। थाना सिडकुल पुलिस व एएनटीएफ ने बाइक से गांजा तस्करी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 8 किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ है। नशा तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस द्वारा आपरेशन लगाम चलाया जा रहा है। अभियान के तहत गांजा तस्करी की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सिडकुल पुलिस व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने केविन केयर तिराहा पर चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 8 किलो 158 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
पूछताछ मे उसने अपना नाम इमरान पुत्र ईनाम निवासी इकरारपुर कस्बा कैराना जिला शामली यूपी बताया। भारी मात्रा में गांजा बरामद होने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया और गांजा तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी सीज कर दिया। पुलिस टीम में थाना प्रभारी मनोहर भण्डारी, एसआई रणजीत तोमर, एएनटीएफ एसआई इन्द्रजीत सिंह, कांस्टेबल हरि सिंह व प्रियांशु शामिल रहे।