तनवीर
हरिद्वार, 22 अगस्त। गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश काउंसलिंग सम्पन्न हो गयी। काउंसलिंग ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी से आए छात्रों के लिए आयोजित की गई थी। 17 अगस्त से 21 अगस्त तक चली काउंसलिंग में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी पसंदीदा शाखाओं के चयन के लिए आवेदन किए। प्रवेश संयोजक प्रोफेसर एमएम तिवारी ने काउंसलिंग प्रक्रिया का संचालन किया।
कुलपति प्रोफेसर हेमलता और कुलसचिव प्रोफेसर सुनील कुमार ने छात्रों का उत्साह वर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और आशा जताई कि छात्र अपने करियर में सफलता प्राप्त करेंगे। कालेज प्रशासन ने काउंसलिंग प्रक्रिया के सुचारू संचालन और छात्रों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क और ऑनलाइन सहायता सेवाओं की व्यवस्था की थी।