तनवीर
हरिद्वार, 16 जून। कनखल थाना क्षेत्र के जमालपुर कलां में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नि की हत्या करने के बाद खुद भी फांसी पर लटक आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। सुबह सवेरे सामने आयी घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गयी। पड़ोसियों के सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा आदि की कार्रवाई करने के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। हत्या और आत्महत्या की वजह गृह क्लेश और आपसी विवाद बताई जा रही है।
जमालपुर कलां की बसंत कुंज कालोनी निवासी ई रिक्शा चालक ऋषिकुमार की कोई संतान नहीं थी। इसको लेकर ऋषिकुमार और उसकी पत्नि वर्षा के बीच अकसर विवाद होता था। बीती रात भी पति पत्नि के बीच विवाद हुआ था। जिसमें पति ऋषिकुमार ने पत्नि की सरिए से पीट पीटकर हत्या कर दी और उसके बाद छत पर कपड़े सुखाने के लिए तार बांधने के लिए लगाई रेलिंग से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सवेरे ऋषिकुमार का शव लटका देख पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर दोनों शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि पति ऋषिकुमार ई रिक्शा चलाता है और मामूली बात को लेकर पत्नी वर्षा से उसका झगड़ा हुआ था। जिसके बाद ऋषिकुमार ने कमरे में पत्नी करनेे के बाद खुद भी छत पर जाकर फांसी लगा ली।


