आलिम अंसारी जिलाध्यक्ष एवं अहसान शाह बने जन अधिकार पार्टी जनशक्ति के बहादराबाद ब्लॉक अध्यक्ष

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 25 अगस्त। जन अधिकार पार्टी जनशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद अली ने आलिम अंसारी को हरिद्वार जिलाध्यक्ष एवं अहसान शाह को बहादराबाद ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया है। धनपुरा में हुई पार्टी की बैठक के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दोंनो पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की। राष्ट्रीय महासचिव हेमा भण्डारी ने दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। बैठक का संचालन मांगा हसन ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए आजाद अली ने आहवान किया कि कोई भी समाज अपनी पहचान बनाए बिना, अपने हक की लड़ाई नहीं लड़ सकता। उन्होंने कहा कि जन अधिकार पार्टी जनशक्ति किसी एक जाति धर्म की पार्टी नहीं है। जिस भी धर्म और जाति के व्यक्ति के साथ गलत होगा पार्टी उसके हक की लड़ाई लड़ेगी। दोनों नवनियुक्त पदाधिकारीयो का स्वागत करते हुए कहा कि अपने पद की गरिमा के अनुसार क्षेत्र में सबको साथ लेकर काम करें।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट अभिषेक बहुगुणा एवं राष्ट्रीय महासचिव हेमा भंडार ने कहा कि े मिलकर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने से ही कामयाबी मिलेगी। अपने हक को जानना जरूरी है। एकजुट होकर तानाशाही का विरोध करना है। इस अवसर पर अंकित कुमार, खालिद हसन, संजू नारंग, पवन धीमान सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *