तनवीर
हरिद्वार:-रिलायंस इंडस्ट्री के डायरेक्टर अनंत अंबानी रविवार को धार्मिक यात्रा पर हरिद्वार पहुंचे। पत्नी राधिका मरचेंट के साथ हरिद्वार पहुंचकर अनंत अंबानी ने गंगा पूजन किया। श्री गंगा सभा के तीर्थ पुरोहितों ने अनंत अंबानी और पत्नी राधिका का विधि विधान से गंगा पूजन और दुग्धाभिषेक कराया। इसके बाद अनंत अंबानी का गंगा सभा के ऑफिस में अध्यक्ष नितिन गौतम एवं महामंत्री तन्मय वशिष्ठ द्वारा गंगाजली, मां की चुनरी, रुद्राक्ष की माला भेंट कर स्वागत किया गया।
गंगा सभा की विजिटर बुक में अनंत अंबानी ने लिखा कि हर की पैड़ी पर गंगा पूजन कर उन्हें सुखद अनुभूति हुई है। गंगा सभा के पदाधिकारियों का कहना है कि अनंत अंबानी बड़े उद्योगपति ही नहीं बल्कि सनातन धर्म के ध्वजवाहक भी हैं। वे अक्सर धार्मिक गतिविधियों में शामिल रहते हैं और आज हरिद्वार में हर की पैड़ी के ब्रह्म कुंड पर उन्होंने गंगा पूजन कर देश की खुशहाली की कामना की है।