धूमधाम से मनाया कालेश्वर महादेव मानव सेवा ट्रस्ट का वार्षिकोत्सव

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 22 अगस्त। कालेश्वर महादेव मानव सेवा ट्रस्ट का वार्षिकोत्सव कनखल स्थित गंगा सेवा भवन में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्था की और से विधायक मदन कौशिक व सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जमदग्नि ने रवि वालिया, दिग्विजय, प्रेमा विश्वास, राजेश वर्मा, अजय कुमार, उमा सरकार, निरंजन गुर्जर, रेखा मेहता, रमेश बंसल, पवन भगवा, शालू बेरी, नरेन्द्र कुमार, मोहित चौहान, संदीप अरोड़ा, रवि पाराशर, आशीर्वाद इंडिया फाऊंडेशन, मनोज पाल, संयम, अमित सैनी, अनूप कुमार, विश्वास सक्सेना और अंकित आदि दिव्यांगजनो, समाजसेवियों, देश विदेश में पहचान बनाने वाले गोल्ड मेडलिस्ट, वल्र्ड रिकार्ड विजेताओं को ट्राफी एवं सर्टिफिकेट देकर नेशनल अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया।

संस्था के पदाधिकारी अध्यक्ष शैफाली शर्मा, नरेन्द्र कुमार, आशा रानी, शैफाली अरोड़ा, मनीष, आशीष, मंच संचालक संयम जैन आदि ने अतिथीयों को रूद्राक्ष की माला, संस्था का पटका पहनाकर और पौधा देकर सम्मानित किया और सभी को पर्यावरण को स्वच्छ रखने तथा पौधारोपण का संकल्प दिलाया।

विधायक मदन कौशिक ने सभी अवार्ड विजेताओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की और ट्रस्ट की अध्यक्ष वैशाली शर्मा का समाज कल्याण में सबको साथ लेकर चलने के प्रयास की सराहना की। ओमप्रकाश जमदग्नि सभी को शुभकामनाएं दी गई और ट्रस्ट द्वारा समाज हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। वैशाली ने बताया की समाज के वंचित वर्गों के सशक्तिकरण के लिए ट्रस्ट प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *