नीरज छाछर
- सामान्य लोगों की सुविधा के लिए प्राधिकरण स्थापित करने जा रहा हैल्प डेस्क
- प्राधिकरण का हैल्प डेस्क का शुभारम्भ एक माह के भीतर कर देने का प्रयास
हरिद्वार। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण अब मानकों के विपरीत नक्शा स्वीकृत कराने तथा नक्शा तैयार करने वाले आर्किटेक्ट पर भी बड़ी कार्रवाई करने जा रही है। इस बात की जानकारी एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने भेटवार्ता के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि इसमें आर्किटेक्ट के अलावा भवन स्वामी भी जिम्मेदार है, क्योंकि भवन स्वामी को भी मालूम होता है कि उसकी बिल्डिंग में क्या रिक्वायरमेंट है और क्या नक्शा पास कराया जा रहा है। प्राधिकरण से स्वीकृत मानचित्र की आड़ में अनाधिकृत निर्माण कार्य करने का प्रयास करने पर निर्माण के खिलाफ प्राधिकरण की ओर से कार्रवाई की जाएगी। निर्माण कार्य करने वाला व्यक्ति कोई भी क्यों ना हो, लेकिन प्राधिकरण किसी भी कीमत पर अनाधिकृत निर्माण कार्य नहीं होने देगा।
प्राधिकरण वीसी ने बताया कि प्राधिकरण अनाधिकृत निर्माणों के प्रति बेहद गम्भीर हैं और शिकायत मिलने पर प्राधिकरण की टीम तत्काल मिली शिकायत पर मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करने के बाद अगर निर्माण कार्य अनाधिकृत पाया जाता हैं कि प्राधिकरण के द्वारा कार्रवाई करेगी। प्राधिकरण टीम के द्वारा कोतवाली नगर हरिद्वार क्षेत्र में निर्माणाधीन भवन समेत कनखल क्षेत्र में दो निर्माणों को अनाधिकृत निर्माण पाये जाने पर कार्रवाई की जाएगी।