हरिद्वार, 11 अक्तूबर। थाना श्यामपुर पुलिस ने चाकू संमेत एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। एसएसपी के निर्देश पर जिले में अवैध हथियारों की बरामदगी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना श्यामपुर पुलिस टीम ने सेल टैक्स ऑॅफिस श्यामपुर के पास चेकिंग के दौरान संदिग्ध लगने पर एक व्यक्ति की रोककर तलाशी ली तो उसके कब्जे से चाकू बरामद हुआ।
पूछताछ में उसने अपना नाम रियाल पुत्र शमशाद निवासी कस्बा छुटमलपुर मुस्लिम कालोनी जिला सहारनपुर उ.प्र.बताया। चाकू बरामद होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में हेडकांस्टेबल बृजमोहन सिंह व कांस्टेबल सदीप सिह पुण्डीर शामिल रहे।


