तनवीर
हरिद्वार, 9 जुलाई। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस व एएनटीएफ टीम ने एक आरोपी को स्मैक समेत गिरफ्तार किया है। नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लालपुल नहर पटरी के पास से गिरफ्तार किए गए आरोपी सोनू कुमार पुत्र बाबूराम निवासी मोहल्ला रामपुर निकट रविदास मंदिर रूड़की के कब्जे से 29.15 ग्राम स्मैक व इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई वीरेंद्र सिंह नेगी, एसआई विकास रावत, कांस्टेबल सुनील शर्मा व अमित गौड़, एएनटीएफ के एसआई रणजीत तोमर, हेडकांस्टेबल राजवर्धन, मुकेश कुमार व सुनील शामिल रहे।


