बाना उत्थान फाउंडेशन ने किया पारिवारिक स्नेह मिलन समारोह का आयोजन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 2 जून। बाना उत्थान फाउंडेशन की और से कनखल स्थित श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन में छठे पारिवारिक स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। सम्मेलन में संगठन के उद्देश्यों को गति प्रदान करने के संबंध में विचार-विमर्श किया गया और संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने अपने सुझाव दिए।
कार्यक्रम में बाना उत्थान फाउंडेशन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बाना परिवार एवं देश का नाम रोशन करने वाले प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया। साथ ही समाज में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति एवं दहेज प्रथा जैसी बुराईयों के कारण उत्पन्न हो रही पारिवारिक एवं आर्थिक समस्याओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई तथा इन सामाजिक बुराइयों के उन्मूलन हेतु सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया गया।

इस अवसर पर डूंगर सिंह बाना, ओमपाल सिंह बाना, डा.नरेश बाना, डा. रामस्वरूप बाना, डा.अजय बाना, जगदीश बाना, ओंकार बाना, प्रहलाद बाना, राजाराम बाना, मोहनराम बाना, रामूराम बाना सहित राजस्थान एवं अन्य राज्यों से आए बाना समाज के लोग मौजूद रहे। समारोह में अजय बाना ने संगठन का अगला सम्मेलन हरियाणा में आयोजित करने की घाषणा की। सम्मेलन के आयोजन में संजीव चौधरी, आकाश भाटिया, दलजीत सिंह, शिवचरण, सुधीर एवं सतपाल ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *