बाल गृह के बच्चों से मिली बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर डा. मनु शिवपुरी

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 8 जून। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर एवं मनु मन की आवाज की फाउंडर प्रेसीडेंट डा.मनु शिवपुरी ने अपने समूह के साथ बाल गृह पहुंचकर बच्चों के साथ समय बिताया और बच्चों से बातचीत कर उनके मन की बात पूछी। डा.मनु शिवपुरी ने बच्चों को टाईम मैनेजमेंट बनाकर काम को मनोरंजक तरीक से करने के तरीके समझाए। डा.मनु ने कहा कि बाल गृह में रहने वाले बच्चे कई बातें अपने मन में छुपाए और दबाएं रखते हैं। जिस कारण से उन्हें मानसिक तनाव रहने लगता है। जिससे उनके विकास में बाधा उत्पन्न होती है। मनु मन की आवाज फाउंडेशन का प्रयास है कि समय- समय पर बच्चों से मिलकर उन्हें सुखद भविष्य के लिए मोटिवेट करें।

डा.मनु शिवपुरी ने बच्चों को सहज मेडिटेशन के नियम बताए। ताकि बच्चे खेल-खेल में ज्ञान के कुछ सरल नियमों को सीख सकें। जिससे उनके जीवन में बदलाव आए। टीम की सदस्य नैनसी मल्होत्रा, मनीषा शर्मा, परिधी शर्मा, मनीषा शर्मा, बादल अरोड़ा,एडवोकेट अर्क शर्मा ने भी बच्चों को अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित किया। नैयसी मल्होत्रा ने बच्चों को टाइम टेबल बनाने की जानकारी दी। समूह की और से सभी बालकों को शर्ट्स, स्टेशनरी फुटबॉल एवं अल्पाहार भी वितरित किया गयां। अनीता गोयल, नविता गोयल, संजीव बालियान, नीतीश, रेहान, विपिन कुमार एवं बाल गृह के अध्यापक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *