अमरीश
हरिद्वार, 20 मार्च। देवभूमि भैरव सेना संगठन के जिला अध्यक्ष चरणजीत पाहवा की अध्यक्षता में आयोजित संगठन की बैठक में विक्की चौहान को कार्यकारी जिला अध्यक्ष व मोहित चौहान को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। जिला अध्यक्ष चरणजीत पाहवा व अन्य पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूलमालाएं पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। स्वागत करते हुए चरणजीत पाहवा ने कहा कि संगठन की नीतियों व कार्यक्रमों को आगे बढ़ाते हुए जनसमस्याओं के निराकरण के लिए प्रयास करें।
पाहवा ने कहा कि 30 मार्च को रामनवमी के अवसर पर मौहल्ला चौहानान से श्रीराम चैक तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता शोभयात्रा की तैयारियों में जुट जाएं और अधिक से अधिक लोगों को शोभायात्रा में शामिल होने के लिए प्रेरित करें। नवनियुक्त कार्यकारी जिलाध्यक्ष विक्की चौहान व जिला उपाध्यक्ष मोहित चौहान ने कहा कि देवभूमि भैरव सेना संगठन धर्म रक्षा के लिए समर्पित संगठन है। जिलाध्यक्ष चरणजीत पाहवा के नेतृत्व में जनसमस्याओं के लिए संघर्ष करने के साथ संगठन को मजबूत बनाने में योगदान करेंगे। बैठक में शहर अध्यक्ष बक्शी चौहान, जिला उपाध्यक्ष सौरभ चौहान, जिला कोषाध्यक्ष सत्येंद्र यादव, कार्यकारी जिला अध्यक्ष विक्की चौहान, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष लव चौहान, संजय चौहान, जिला उपाध्यक्ष मोहित सैनी, शहर महामंत्री संजय मेहरा, शहर मंत्री अनिल सैनी, मुकेश गुप्ता, विशाल प्रजापति, प्रिंस राजपूत आदि आदि मौजूद रहे।


