बरसात में होने वाले जलभराव की समस्या से निपटने के लिए भेल प्रशासन ने शुरू की तैयारियां

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


नाले नालियों एवं तालाबों की सफाई के लिए चलाया जा रहा अभियान
हरिद्वार, 15 मई। आने वाले बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए बीएचईएल नगर प्रशासन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बरसात के मौसम में होने वाली जलभराव की समस्या से निपटने के लिए भेल नगर प्रशसन विभाग द्वारा भेल उपनगरी में नाले-नालियों व तालाबों की सफाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिससे कि मानसून के दिनों में कहीं भी जल-जमाव की समस्या न हो तथा लोगों को इससे परेशानी का सामना न करना पड़े। अभियान के अंतर्गत बीएचईएल उपनगरी के नाले-नालियों व तालाबों में उगे खर-पतवार तथा जमा हुए कूड़े कचरे को मशीनों की मदद से साफ किया जा रहा है।

नगर प्रशासन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की निगरानी में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत, इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि पानी की निकासी सही तरह से हो सके । बीएचईएल प्रशासन द्वारा वृहद स्तर पर किया जा रहा सफाई कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि बरसात के दौरान आस-पास के पहाड़ों से आने वाले बरसाती पानी के कारण, बीएचईएल उपनगरी में कुछ स्थानों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इससे निपटने के लिए बीएचईएल प्रशासन द्वारा कई स्थानों पर बड़े तालाबों का निर्माण किया गया है। इन तालाबों में बारिश का पानी इकट्ठा हो जाता है। जिससे जल भराव की समस्या से काफी राहत मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *