वित्त वर्ष 2024-25 में भेल ने मजबूत राजस्व वृद्धि के साथ रिकॉर्ड ऑर्डर हासिल किए

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 21 अप्रैल। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 27,350 करोड़ रुपये (अनंतिम और अलेखापरीक्षित) का राजस्व प्राप्त किया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 19 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने वर्ष के दौरान 92,534 करोड़ रुपये के ऑर्डर प्राप्त किए, जो कि कंपनी द्वारा किसी वित्तीय वर्ष में हासिल किया गया अब तक का सर्वाधिक ऑर्डर है। इसके साथ वित्त वर्ष 2024-25 के अंत में बीएचईएल की कुल ऑर्डर बुक 1,95,922 करोड़ रुपये हो गई है।
भेल हरिद्वार यूनिट के संचार एवं जनसंपर्क उप प्रबंधक पंकज वर्मा ने बताया कि विद्युत क्षेत्र में, बीएचईएल ने 81,349 करोड़ रुपए, औद्योगिक क्षेत्र में कंपनी ने 11,185 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर प्राप्त किए। निष्पादन के मोर्चे पर, बीएचईएल ने 8.1 गीगावाट क्षमता के विद्युत संयंत्रों को कमीशन /सिंक्रोनाइज़ किया, जो परियोजना को पूरा करने और परिचालन दक्षता पर कंपनी के निरंतर फोकस को दर्शाता है। पंकज वर्मा ने बताया कि दोहरे अंकों में राजस्व वृद्धि, रिकॉर्ड ऑर्डर बुक और निष्पादित की जा रही अनेक परियोजनाओं के साथ, बीएचईएल वित्त वर्ष 2025-26 में मजबूती के साथ कदम रख रहा है। कंपनी अधिक प्रभाव डालने वाले बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को पूरा करने, स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने और हितधारकों को बेहतर मूल्य प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *