तनवीर
हरिद्वार, 30 अप्रैल। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस की तैयारियों को लेकर भेल सेक्टर-1 स्थित हेवी इलेक्ट्रिकल वर्कर्स ट्रेड यूनियन के कार्यालय पर हीप एवं सीएफ़एफ़पी की 5 यूनियन्स की बैठक आयोजित की गयी। हैवी इलेक्ट्रिकल्स वर्कर्स ट्रेड यूनियन के महामंत्री विकास सिंह ने बताया कि बैठक में यूनियन पधाधिकारियों ने 1 मई 1886 को शिकागों और दुनिया भर में मजदूरों के अधिकारों के लिए श्हीद हुए अमर शहीदों को श्रद्धांजली देने के लिए एक विशाल श्रद्धांजली सभा आयोजित करने का निर्णय लिया। श्रद्धांजलि सभा में भेल के सैकड़ों मजदूर शामिल होंगे।
बैठक में रवि कश्यप, अमित गोगना, सचिन चौहान, कुमुद श्रीवास्तव, गगन वर्मा, कृपाल सिंह, राजकुमार, अशोक सिंह, अर्जुन सिंह, बलबीर सिंह रावत, राकेश मालवीय, अरविंद मावी, कामता प्रसाद, प्रह्लाद सिंह चौहान, सतेंद्र प्रताप सिंह, दीपक राय, पीके वशिष्ठ, हरिहर प्रसाद, हरीश साहू, वीरेंद्र सिंह भदौरिया, विजय यादव, भवानी प्रसाद, धर्मेश गुप्ता, अमित पांडे, सुरेंद्र गुप्ता, अजीत पाल, सोहेल, अमरजीत सिंह, चंद्रदेव, कन्हैयालाल, हरद्वारी लाल यादव, जयप्रकाश राय, विकास प्रेडा, राजवीर सिंह, आदेश कुमार सहित सैकड़ों भेल कर्मचारी मौजूद रहे।