तनवीर
हरिद्वार रेलवे स्टेशन के सामने प्रसिद्ध व्यवसाय राजेंद्र भट्ट की दुकान में रेलवे स्टेशन मार्ग पर निर्माण के लिए लाई गई जेसीबी मशीन सीधे बिना ड्राइवर के मिठाई की दुकान में घुस गई। जेसीबी मशीन दुकान में घुसने से व्यवसाई का भारी नुकसान हुआ ।दुकान में रखा हुआ सारा सामान टूट गया। बर्तन मिठाई गैस का चूल्हा घुसी जेसीबी मशीन से टूट गया । बिना ड्राइवर की जेसीबी मशीन मिठाई की दुकान में प्रवेश कर जाने से रोड पर अफरा तफरी का माहौल बन गया।
मौके पर बड़ी संख्या में व्यापारी पहुंच गए ।भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुभाष जैसल प्रदीप त्यागी अनिरुद्ध भाटी ने मौके पर पहुंचकर मिठाई व्यवसाय राजेंद्र भट्ट की दुकान पर पहुंच कर दुकान का जायजा लिया। साथ ही बड़ी संख्या में दुकान में जेसीबी मशीन घुस जाने से घटनास्थल पर व्यापारी एकत्र हो गए। कैलाश केसवानी, सुरेश गुलाटी ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा की ।व्यवसाई राजेंद्र भट्ट ने बताया कि रेलवे विभाग द्वारा निर्माण कार्य चलाया जा रहा है। चालक द्वारा जेसीबी मशीन को मार्ग पर खड़ा कर दिया गया। कुछ ही देर बाद बिना चालक के जेसीबी मशीन दुकान के अंदर घुस गई दुकान में रखा।

सारा सामान खराब हो गया ।गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई। दुकान पर स्थानीय निवासी मिठाई की खरीदारी करने के लिए आते हैं। जबकि जेसीबी मशीन जब दुकान के अंदर घुसी उस दौरान कोई भी ग्राहक दुकान पर मौजूद नहीं था।वरना बड़ा हादसा हो सकता था चालक की लापरवाही के कारण जेसीबी मशीन दुकान के अंदर घुस गई है ।
चालक मार्ग पर जेसीबी मशीन को लगाकर चला गया लेकिन कुछ देर बाद ही जेसीबी मशीन बिना चालक के ही दुकान में घुस गई भाजपा नेता सुभाष जैसल व प्रदीप त्यागी ने कहा कि मां गंगा की कृपा से बड़ा हादसा होते होते टल गया ।24 घंटे रेलवे मार्ग पर यात्रियों ग्राहकों वा मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रहती है। चालक को जेसीबी मशीन को ठीक तरीके से खड़ा करना चाहिए था ।
घटना के बाद मौके पर पुलिस क अधिकारी जायजा लेने के लिए पहुंच गए। घटना को लेकर लोग चर्चा करते रहे क्योंकि रेलवे स्टेशन के सामने भट्ट स्वीट्स पर लोगों की भीड़ लगी रहती है 24 घंटे मार्ग पर आवाजाही भी बनी रहती है ।बिना चालक जेसीबी मशीन दौड़ने से बड़ी घटना घटित हो सकती थी।