तनवीर
नई दिल्ली/पटना। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तराखंड के हरिद्वार से विधायक मदन कौशिक को बिहार विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें 8 नवंबर को सीतामढ़ी में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के केंद्रीय प्रभारी के रूप में नियुक्त किया है।
केंद्रीय नेतृत्व ने जताया भरोसा
विधायक मदन कौशिक को बिहार में 12 विधानसभाओं का प्रभारी बनाया गया है। वे 30 अक्टूबर से 11 नवंबर तक बिहार में रहकर पार्टी का चुनाव प्रचार करेंगे। कौशिक इससे पहले गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और ओडिशा जैसे राज्यों में चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
चुनावी रणनीति में माहिर
पार्टी के रणनीतिकार विधायक मदन कौशिक की चुनावी मैनेजमेंट और रणनीति के कायल हैं। उनके पास चुनाव लड़ने और लड़वाने का ढाई दशक का अनुभव है।
निष्ठा से निभाएंगे जिम्मेदारी
विधायक मदन कौशिक ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी दी है, उसका वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पालन करेंगे। वे बिहार में पार्टी की जीत के लिए दिन-रात काम करेंगे।
भाजपा का चुनाव अभियान तेज
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा का चुनाव अभियान तेज हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के साथ ही पार्टी का चुनाव प्रचार और भी जोरदार होगा।


