तनवीर
हरिद्वार, 12 जनवरी। भाजपा मेयर प्रत्याशी किरण जैसल का चुनाव संकल्प पत्र आम जनता के सुझावों के आधार पर तैयार किया जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने चुनाव संचालन समिति से परामर्श के पश्चात हरिद्वार नगर निगम की भाजपा मेयर प्रत्याशी किरण जैसल के संकल्पपत्र को आम जनमानस के सुझावों के आधार पर बनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि मेयर प्रत्याशी का संकल्प पत्र आम जनमानस के सुझावों के आधार पर ही बनाया जाएगा। इसके लिए हमने पूरे नगर निगम क्षेत्र की जनता के सुझावो को एकत्र कर आए हुए सुझावों के आधार पर ही संकल्प पत्र बनाने का निर्णय लिया है
नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि हम संकल्प पत्र अथवा घोषणा पत्र में कोई भी ऐसे निर्णय नहीं लेना चाहते हैं जो की जनता पर थोपे जाते हांे। हमारा दल और प्रत्याशी चाहती है कि आम जनता के सुझावों और आवश्यकताओं के आधार पर ही घोषणा पत्र तैयार हो। यह तय करना जनता का ही अधिकार है कि नगर निगम की जनता क्या विकास चाहती है। निगम चुनाव प्रभारी ज्योति गैरोला ने बताया कि हम 15 जनवरी को शहर के विभिन्न चौराहों राठी चौक, हरकी पैड़ी, वाल्मीकि चौक, शिवमूर्ति चौक, शंकराचार्य चौक, श्रीराम चौक, कटहरा बाजार, पुल जटवाड़ा, सब्जी मंडी ज्वालापुर, राजा गार्डन, जगजीतपुर, चौक बाजार कनखल, पुलिस थाना कनखल आदि प्रमुख चौराहो पर सुझाव पेटिका रखने जा रहे है।ं
जिसमें आम जनमानस के सुझाव एकत्र कर संकल्प पत्र में समाहित किया जाएगा। इस अवसर पर विकास तिवारी, लव शर्मा, धीरेंद्र गुप्ता, संजय चोपड़ा, ललित सचदेवा, विकल राठी, मनोज चौहान, विनय अग्रवाल, भोला शर्मा, आशीष चौधरी, मृदुल कौशिक, ओमी कुमार, हर्ष वर्मा, वरुण चौहान, देवेश वर्मा, सुमित लखेड़ा, दिनेश कालरा आदि मौजूद रहे।