तनवीर
हरिद्वार, 21 नवम्बर। भाजपा नेता विदित शर्मा ने हरिद्वार विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देकर भूपतवाला के गंगा घाटों के पास बंधे का पुनः सौंदर्यकरण किए जाने की मांग की है। विदित शर्मा ने कहा कि भूपतवाला में कुम्भ के समय विभाग द्वारा बंदे का सौंदर्यकरण का कार्य किया गया था। लेकिन जगह जगह बेच टूटी पड़ी हैैं।
देश विदेश के लोग भारत माता मंदिर, सप्तऋषि, शांतिकुंज, भूमानिकेतन, लालमाता मंदिर आते हैं। विदित शर्मा ने कहा कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए क्षतिग्रस्त बेंचों को जल्द से जल्द ठीक किया जाए। ज्ञापन देने वालों में भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अंकुश भाटिया, समाजसेवी आकाश भाटी, सोमिल पंडित, विकाश शर्मा, मनोज बिष्ट, राम अवतार शर्मा आदि शामिल रहे।


