भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने घर-घर बांटे तिरंगे

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 14 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के ज्वालापुर स्थित मोहल्ला हज्जाबान में लोगों को तिरंगे झंडे वितरित किए गए। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी शहनवाज सलमानी ने बताया कि मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन द्वारा मोर्चा के प्रदेश व जिले के कार्यकर्ताओं को हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिम्मेदारी सौंपी गई है।

शहनवाज सलमानी ने बताया कि अभियान के तहत मोहल्ला हज्जाबान में लोगों तिरंगे बांटे गए। उन्होंने कहा कि भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता इस अभियान को सफल बनाने के लिए घर-घर तक पहुंच रहा है। कार्यक्रम में शहनवाज सलमानी, फरीद अहमद, आसिफ सलमानी, इसरार सलमानी, जावेद सलमानी, आसिफ अब्बासी, अनस, इरशाद, मुन्ना, आरिफ सलमानी, वाजिद, मुकर्रम आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *