तनवीर
हरिद्वार, 5 जनवरी। कड़ाके की ठण्ड के बावाजूद वार्ड नंबर 19 में लगातार जनसमस्याओं के निराकरण में सक्रिय भूमिका निभा रहे युवा नेता दीपक टंडन ने न्यू हरिद्वार एवं हरिद्वार नेचुरल गैस प्राइवेट लिमिटेड ऑफिस के बराबर में सीवर लाइन, होटल हेरिटेज के बराबर में पानी की लाइन की लीकेज ठीक करायी। दीपक टण्डन ने कहा कि काफी समय से पानी की लीकेज एवं सीवर उफनने की समस्या वार्ड में बनी हुई थी।
नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सीवर एवं पेयजल लाईन लीकेज को ठीक कराया। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को जनसमस्याओं के निराकरण में अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए। वार्ड के नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं अवश्य मिलनी चाहिए। सीवर एवं पेयजल लाईनें दुरूस्त होनी चाहिए। संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी समय समय पर वार्ड का सज्ञान लेना चाहिए। जिससे समस्याओं का तुरंत समाधान हो सके।