जीवन रक्षा में रक्तदान की महत्वपूर्ण भूमिका : अनिरूद्ध भाटी

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


मोक्ष धाम आश्रम, मुखिया गली, भूपतवाला, हरिद्वार में कौशिक मेडिकल ब्लड वॉलंटियर्स हरिद्वार के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
हरिद्वार, 18 दिसम्बर। जीवन रक्षा में रक्तदान की महत्वपूर्ण भूमिका है। मानव जीवन बचाने के लिए रक्तदान करना अत्यन्त आवश्यक है। क्योंकि रक्त का कोई विकल्प नहीं यह विचार यह विचार मोक्ष धाम आश्रम, मुखिया गली, भूपतवाला, हरिद्वार में कौशिक मेडिकल ब्लड वॉलंटियर्स हरिद्वार द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नि0 भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने व्यक्त किये।
अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि वर्तमान में फेसबुक, ट्विटर, वाट्सएप की दुनिया में लोग एक दूसरे की मदद के लिए समय नहीं निकाल पाते है, धीरे-धीरे लोग सामाजिक सरोकार से दूर होते जा रहे हैं, ऐसे वातावरण मंे कौशिक मेडिकल ब्लड वॉलंटियर्स हरिद्वार के सुनील शर्मा व अनिल शर्मा ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर समाज को प्रेरणा देने का कार्य किया है।
मोक्ष धाम के परमाध्यक्ष स्वामी गोपाल हरि जी महाराज ने कहा कि रक्तदान महादान है। अपने लिए तो सभी जीते है, पर दूसरों के लिए जीना बड़ी बात है। रक्तदान कर हम लोगों की मदद कर सकते है। ब्लड डोनेट करके लोगों की मदद की जा सकती है। रक्तदान महादान है, इसे जीवनदान के बराबर माना जाता है। रक्तदान न केवल अन्य व्यक्ति के जीवन को बचाता है, अपितु रक्तदाता को भी स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
शिविर के आयोजक सुनील शर्मा व अनिल शर्मा ने कहा कि मंे कौशिक मेडिकल ब्लड वॉलंटियर्स हरिद्वार अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के तहत निरन्तर रक्तदान व स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करते हैं जिसमें क्षेत्र के सुधीजनों ने बढ़-चढ़कर सहयोग प्रदान किया है।
शिविर में मां गंगे ब्लड बैंक एस आर मेडि सिटी अस्पताल के स्टाफ के सहयोग से कुल 42 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से सुनील शर्मा, अनिल शर्मा, संजय पाल, गौरव खन्ना, संदीप अग्रवाल, शिवम शर्मा, दिनेश शर्मा, हंसराज आहूजा, आशू आहूजा, सपना भाटी, सुमन बब्बर, शशि पाल, दीपक पंत, राघव ठाकुर, सुखेन्द्र तोमर, विनोद पाठक, दिनेश शर्मा, सुबोध पाल, नीरज शर्मा, अनिल प्रजापति, आदित्य यादव, गोपी सैनी, रूपेश शर्मा, पवन गुप्ता, रवि प्रभारी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *