तनवीर
हरिद्वार, 22 जून उत्तराखंड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा और जल्द समाधान करने की मांग की। रविवार को भारतीय मजदूर संघ द्वारा ऋषिकुल आडिटोरियम हॉल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपने के दौरान पूर्व दर्जा राज्यमंत्री संतोष गौरव, मोर्चे के मुख्य संयोजक सुरेंद्र तेश्वर सहसंयोजक राजेंद्र श्रमिक ने कहा कि निकायों में संविदा, मौहल्ला स्वच्छता समिति, आउटसोर्स के अंतर्गत वर्षों से कार्यरत कर्मियों को स्थाई करने, चतुर्थ श्रेणी के मृत पदों को बहाल करने आदि कर्मचारियों की मांगे वर्षो से लंबित हैं।
जिन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर जल्द समाधान किया जाना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में प्रवीण तेश्वर, सलेकचंद, नानकचंद पेवल, जितेंद्र तेश्वर, कुलदीप कांगड़ा, मनोज छाछर, प्रवीण कुमार, लवकेश आदि शामिल रहे।