तनवीर
हरिद्वार, 3 अक्तूबर। ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन की नेशनल एग्जीक्यूटिव की मीटिंग आगामी 4 व 5 अक्टूबर को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हरियाणा ब्राह्मण धर्मशाला में आयोजित की जाएगी। राष्ट्रीय प्रतिनिधि सभा में देश भर के फेडरेशन से जुड़े संगठन प्रतिनिधि भाग लेंगे और नई कार्यकारिणी का चुनाव करेंगे। बैठक के आयोजन को लेकर राष्ट्रीय महामंत्री पंडित पदम प्रकाश शर्मा ने कुरुक्षेत्र स्थित हरियाणा ब्राह्मण धर्मशाला परिसर में स्थानीय प्रतिनिधियों की बैठक लेकर तैयारियां का जायजा लिया।
इस दौरान क्षेत्रीय समाज अध्यक्ष व कार्यक्रम प्रतिनिधि पवन शर्मा ने तैयारियां की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देशभर से आने वाले ब्राह्मण बंधुओ के लिए आवश्यक व्यवस्था की जा रही हैं। इस दौरान स्थानीय प्रतिनिधि मौजूद रहे। कुरुक्षेत्र से लौटकर राष्ट्रीय महामंत्री पंडित पदम प्रकाश शर्मा ने बताया कि फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.प्रदीप ज्योति की अध्यक्षता में 4 अक्टूबर को देश भर के विप्र प्रतिनिधियों व पदाधिकारी की मौजूदगी में बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें फेडरेशन की गतिविधियों एवं कार्यक्रमों के बारे में विचार विमर्श होगा।
प्रथम दिवस की बैठक के दौरान राष्ट्रीय महामंत्री पंडित पदम प्रकाश शर्मा एक्टिविटी रिपोर्ट तथा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एडवोकेट केशव राव कोंडापल्ली वित्तीय प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान राज्य स्तरीय प्रस्तुतियां एवं सामूहिक परिचर्चा का आयोजन होगा। जिसमें प्रादेशिक प्रतिनिधियों से सुझाव लिए जाएंगे।
महामंत्री पंडित पदम प्रकाश शर्मा ने बताया कि आयोजन को लेकर आवश्यक तैयारियां पूर्ण की जा रही है। उन्होंने बताया कि संगठन की वर्तमान राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने अपनी क्षमता और फेडरेशन के समस्त प्रतिनिधियों के सहयोग से कार्यकाल के दौरान ब्राह्मण समाज के हितार्थ कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं और समाज के लिए राहतकारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए सक्षम मंचों पर प्रभावी ढंग से पैरवी की है।
जिससे कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां भी दर्ज हुई हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.प्रदीप ज्योति ने अपने कार्यकाल संबंधी प्रगति प्रतिवेदन में कार्य उपलब्धि विवरण प्रस्तुत किया है। जिसे फेडरेशन के ग्रुप में जारी किया गया है। बैठक के दौरान फेडरेशन प्रतिनिधि प्रवीण गौतम, संदीप शर्मा, ललित शर्मा आदि मौजूद रहे।