तनवीर
हरिद्वार, 26 जून। रोशनाबाद स्थित पुलिस लाईन में कैंप का आयोजन कर नशे की लत का शिकार युवाओं की काउंसलिंग के लिए शुक्रवार को पुलिस की और रोशनाबाद पुलिस लाईन में विशेष कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में जिला विधिक प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर, अनुभवी काउंसलरों, चिकित्सकों की टीम व पुलिस अधिकारियों ने युवाओं की काउंसलिंग की।
टीसीआई फाउंडेशन व प्रजापति ब्रह्मकुमारी की टीम ने भी कैंप में प्रतिभाग किया और नुक्कड़ नाटक के माध्यम युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया। इस दौरान युवाओं की पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया और प्रतिभागी युवाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
जिला विधिक प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर ने नशे की वजह से शारीरिक व मानसिक समस्याओं, परिवार, समाज व कैरियर पर होने वाले प्रभाव पर विस्तार से चर्चा करते हुए युवाओं को नशे के दुष्परिणाम के बारे में जागरूक किया। काउंसलरों व चिकित्सकों की टीम ने बताया कि नशे से दूर रहने के लिए खेलकूद, व्यायाम व योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने युवाओं को संबोधित करते नशा मुक्ति की शपथ दिलाई और कहा कि काउंसलिंग कैम्प का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे की लत से मुक्ति दिलाना और उन्हें जीवन की मुख्य धारा से जोड़ना है।
कैंप में शामिल हुए सभी युवाओं व मनोवैज्ञानिकों टीम ने एसएसपी की इस पहल को युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने व उन्हें नशे की लत से मुक्ति दिलाने में एक महत्वपूर्ण कदम बताया व हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद किया। इस अवसर पर चिकित्सा विभाग द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया और जांच के पश्चात निःशुल्क चश्मे वितरित किए।
कैंप में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, एसपी क्राइम व ट्रैफिक जितेंद्र मेहरा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर, मनोवैज्ञानिक चिकित्सक राजीव रंजन, हेमंत खड़कवाल, टीसीआई फाउंडेशन व प्रजापति ब्रह्माकुमारी की टीम व अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।