केयर कालेज ऑफ नर्सिंग में किया जलवायु परिवर्तन पर गोष्ठी का आयोजन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


पर्यावरण हमारे अस्तित्व की बुनियाद है-डा.अफरोज अहमद
हरिद्वार, 30 अगस्त। केयर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, बहादराबाद में जलवायु परिवर्तन पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें एनजीटी के न्यायाधीश डा.अफरोज अहमद, रिवर मैन के नाम से प्रसिद्ध रमनकांत और पद्मश्री सेठपाल सहित कई प्रमुख हस्तियों ने शिरकत की। गोष्ठी का संचालन कालेज के डायरेक्टर राजकुमार शर्मा ने किया।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए डा.अफरोज अहमद ने कहा कि पर्यावरण हमारे अस्तित्व की बुनियाद है। जल, जंगल और जमींन का संरक्षण न केवल हमारी ज़िम्मेदारी है, बल्कि हमारे भविष्य की गारंटी भी है। जलवायु परिवर्तन तेजी से बढ़ रहा है, क्योंकि हमने प्रकृति को संरक्षण की बजाय क्षति पहुंचाई है। हमें आज ही से अपनी आदतें बदलनी होंगी, ताकि आने वाली पीढ़ियां स्वस्थ पर्यावरण पा सकें। उन्होंने इस पर भी जोर दिया कि छोटे-छोटे कदम जैसे वृक्षारोपण, पानी की बचत और प्रदूषण कम करना बड़ा अंतर ला सकते हैं।
रिवर मैन रमनकांत ने नदियों के महत्व पर बल देते हुए कहा, नदियाँ जीवनदायिनी हैं, उन्हें संरक्षित करना हमारे स्वाभाविक कर्तव्य में से एक है। स्वच्छ नदी ही साफ़ पर्यावरण प्रदान कर सकती है। हमें हरियाली और जल संरक्षण के लिए मिलकर काम करना होगा ताकि हमारी नदियां आने वाले समय में भी बहती रहें। गोष्ठी के दौरान डा.अफरोज अहमद और रमनकांत ने कालेज परिसर में वृक्षारोपण भी किया। गोष्ठी के दौरान डा.अफरोज की पत्नी सादिया लोधी ने गजल प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया ।
केयर कालेज के डायरेक्टर राजकुमार शर्मा ने सभी अतिथियों, वक्ताओं और उपस्थित जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यक्रम हमें पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को याद दिलाने वाला महत्वपूर्ण अवसर था।
गोष्ठी में पर्यावरण के क्षेत्र में काम कर रहे नीरू जैन, डा.करुणा शर्मा, अर्चना जैन, डा.रतन लाल कौशिक, अमित शर्मा, अभिषेक शर्मा, आशीष, रविंद्र मिश्र सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में पद्मश्री सेठपाल, एडिशनल डायरेक्टर प्रीति शिखा शर्मा और शुभांगिनी शर्मा सहित कॉलेज के तमाम फैकल्टी सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *