Haridwar bhadrabad news
तनवीर
हरिद्वार :-कांवड़ यात्रा के दौरान बहादराबाद टोल प्लाज़ा पर कांवड़ खंडित हो जाने से कुछ कांवड़ियों द्वारा मार्ग अवरुद्ध करने का प्रयास किया गया।पुलिस द्वारा जब यातायात सुचारु करने का प्रयास किया गया, तो कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर रोडवेज बस एवं थाना मोबाइल वाहन के शीशे क्षतिग्रस्त कर दिए।
पुलिस ने मौके पर तत्काल स्थिति को नियंत्रित करते हुए यातायात व्यवस्था सुचारू की गई।घटना के संबंध में आरोपियों के खिलाफ तत्काल मुक़दमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा उनके वाहन क़ो सीज किया गया। अन्य लोगों की पहचान की जा रही है शीघ्र ही सभी के विरुद्ध सख़्त कानूनी कार्यवाही होगी।


