राहत अंसारी
हरिद्वार, 22 अप्रैल। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को आलानकब के साथ गिरफ्तार किया है। वाहन चेकिंग कर रहे पुलिस ने रात के समय संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से आलानकब बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम अरशद निवासी शिवधाम काॅलोनी सुभाष नगर ज्वालापुर बताया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कांस्टेबल कृष्ण कुमार व हेमंत पुरोहित शामिल रहे।