हरिद्वार, 18 सितम्बर। बाइक चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना बुग्गावाला पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की 2 बाइक बरामद हुई हैं। जिनमें से एक बाइक देहरादून से चोरी की गयी थी। मंगलवार को बुधवाशहीद निवासी शुभम ने खेत में टयूबवेल पर खड़ी बाइक चोरी कर लिए जाने के संबंध में पुलिस को तहरीर देकर मुकद्मा दर्ज कराया था।
मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने हुसैन पुत्र मकसुद निवासी तेलपुरा को बुधवाशहीद पुल के पास से चोरी की बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से देहरादून के पटेल नगर थाना क्षेत्र से चोरी की गयी बिना नंबर की एक अन्य बाइक भी बरामद हुई। पुलिस टीम में एएसआई बिजेंद्र सिंह, कांस्टेबल रविंद्र भंडारी, गजेंद्र, निकेश नेगी शामिल रहे।