तनवीर
हरिद्वार के चंद्राचार्य चौक पर ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों एवं यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने वाले सीपीयू कर्मियों के साथ दीपावली की खुशियां साझा कीं। सीपीयू इंचार्ज हितेश कुमार और ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश ने मौके पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों को मिठाई खिलाई और उनके समर्पण की सराहना की।
हितेश कुमार ने कहा कि पुलिसकर्मी दिन-रात कानून व्यवस्था और यातायात सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्पर रहते हैं। उन्होंने जोर दिया कि त्योहारों के दौरान पुलिस का मुख्य उद्देश्य जनता को सुरक्षित माहौल देना है ताकि दीपावली बिना किसी बाधा के मनाई जा सके।
वरिष्ठ पत्रकार लव शर्मा और युवा पत्रकार वासुदेव राजपूत ने भी पुलिसकर्मियों को दीपावली की बधाई दी। उन्होंने पुलिस के मानवीय और समर्पित चेहरे की तारीफ करते हुए कहा कि मित्र पुलिस त्योहारों के दौरान भी जनता की सुरक्षा में कोई कमी नहीं छोड़ती। इस दौरान पत्रकार मुस्कान एवं मनोजान्नद ने भी पुलिस कर्मियों को बधाई दी।
पुलिस अधिकारियों द्वारा इस तरह से कर्मियों का उत्साहवर्धन करना न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि यह पुलिस और समाज के बीच बेहतर संबंधों को भी दर्शाता है।


