तनवीर
हरिद्वार, 21 सितम्बर। महिला के कुंडल छीनकर फरार हुए स्नेचर को पुलिस ने गिरफ्तार कर छीने गए कुंडल बरामद कर लिए हैं। शनिवार को ज्वालापुर निवासी महिला ने बाइक सवार द्वारा पीछे से झपट्टा मारकर कानों में पहने कुंडल छीन ले जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था।
मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर घटना को अंजाम देने वाले आरोपी नसरत पुत्र खलील निवासी इक्कड कला थाना पथरी को नहर पटरी से दबोच कर घटना में प्रयुक्त व छीने गए कुंडल बरामद कर लिए। पुलिस टीम में एसआई देवेंद्र चौहान, हेडकांस्टेबल हिमेश, कांस्टेबल दिनेश, रोहित बरोड़िया, मनोज डोभाल शामिल रहे।