तनवीर
हरिद्वार, 13 मार्च। रंगों के त्यौहार होली पर बाजारों में जमकर खरीददारी हुई। रंग, गुलाल, पिचकारी, होली की टोपियां, मुखौटों से बाजार सजे रहे। बाजारों में जबरदस्त भीड़ रही। खासतौर पर रंग गुलाल, होली की टोपियां, मुखौटों की लोगों ने खूब खरीदे। बच्चों की मनपसंद पिचकारियां भी खूब बिकी।
बाजार में दुकानों पर अलग-अलग तरह के रंग और पिचकारियां ग्राहकों के लिए उपलब्ध करायी गयी हैं। गोल गुरूद्वारे के समीप दुकान चलाने वाले व्यापारी गौरव कुमार ने बताया कि जानी मानी कंपनियों द्वारा विभिन्न प्रकार के हर्बल, गुलाल और रंग उपलब्ध कराए हैं।
तरह-तरह की पिचकारियां भी उपलब्ध हैं। कॉफी, रोस्टेड कॉफी, एक्वा ब्ल, पान, गुलुकंद आदि फ्लेवर के गुलाल उपलब्ध हैं। एक बार तो यह भी समझ नहीं आता है कि इन्हें खाया जाए या लगाया जाए। पच्चीस किलो तक की सिलेंडर वाली पिचकारी सहित विभिन्न वैरायटी की पिचकारियां भी उपलब्ध हैं।