समर्थकों संग आम आदमी पार्टी में शामिल हुए कांग्रेस जिला महासचिव और प्रवक्ता डा.मेहरबान अली

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 10 अगस्त। कांग्रेस के जिला महासचिव और प्रवक्ता डा.मेहरबान अली दर्जनों समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। आप के निवर्तमान जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने जिला कार्यालय में सभी को पार्टी की सदस्यता दिलायी। संजय सैनी ने कहा कि आम आदमी पार्टी काम की राजनीति करती है। दिल्ली और पंजाब सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों से प्रेरित होकर दर्जनों युवाओं ने कांग्रेस छोड़ आप की सदस्यता ली। भाजपा कांग्रेस दोनों ने ही उत्तराखंड की भोली भाली जनता को ठगने का काम किया है।

डबल इंजन सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है। ऊर्जा प्रदेश में सबसे महंगी बिजली है। जबकि दिल्ली और पंजाब में प्रत्येक नागरिक को 300 यूनिट फ्री बिजली दी जा रही है। मोहल्ला क्लीनिक में फ्री में इलाज हो रहा है। महिलाओं के लिए फ्री बस की सुविधा है। इसके अलावा कई जनहित के कार्य हैं। जिन्हें जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। केंद्र की मोदी सरकार आम आदमी पार्टी के नेताओं से पूरी तरह घबराई हुई है और सर्वाेच्च संस्थाओं की मदद से आप नेताओं को प्रताड़ित कर जेल भेज रही है। मनीष सिसोदिया की रिहाई के बाद जल्द ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी बाहर आएंगे। डा.मेहरबान अली ने कहा कि आम आदमी पार्टी में ही सबका भविष्य निहित है।

अरविंद केजरीवाल भविष्य के नेता हैं। उनकी सोच और कार्यों से प्रभावित होकर वह आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। सदस्यता लेने वालों मे मुनाफ हुसैन, मोहम्मद जैद, सैयद ख्वाजा, साहिल ख्वाजा, अमन ख्वाजा, मोइनुद्दीन, अदनान अली शामिल रहे। इस दौरान शाहीन अशरफ, धीरज पीटर, पवन कुमार, राकेश यादव, गीता यादव, संजय गौतम, अभिषेक कुमार, दीपक आदि आप कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *