नीट पेपर लीक मामले पर भड़का कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 23 जून। नीट पेपर लीक को लेकर कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने शिवालिक नगर चौक पर विरोध प्रदर्शन कर पूतला दहन किया। इस दौरान ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय पालीवाल ने कहा कि सरकार परीक्षाएं कराने में नाकाम सिद्ध हो रही है। लगातार पेपर लीक होने से युवाओं में निराशा और हताशा पनप रही है।नकल माफियाओं पर अंकुश नहीं लगने से बार-बार पेपर लीक के मामले बढ़ रहे हैं। छात्र-छात्राओं के साथ हो रहे अन्याय किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

भेल श्रमिक नेता राजबीर सिंह चौहान, महेश प्रताप राणा एवं यशवंत सैनी ने कहा कि लाखों रूपए लगाकर परीक्षा की तैयारी करने के बाद पेपर लीक होने से परीक्षार्थियों के भविष्य पर संकट मंडरा रहा है। रोजगार में लगातार देरी होने से अभ्यर्थी और उनके परिजन मानसिक परेशानियों को झेलते हैं।

परीक्षा में पारदर्शिता के लिए ठोस कानून बनाया जाए। प्रदर्शन करने वालों में ओपी चौहान, यशवन्त सैनी, राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सौरभ सैनी, अमित नोटियाल, बीएस तेजयान, महेश प्रताप राणा, सीपीसिंह, सत्यपाल शास्त्री, विजय कुशवाहा, अनिल भास्कर, हरद्वारी लाल, जगदीप असवाल, गुलवीर चैधरी, कमलजीत रोहिला, जतिन हांडा, मदन लाल, संदीप चैहान सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *