तनवीर
हरिद्वार। नगर निगम के वार्ड 56 के कांग्रेस पार्षद उदयवीर सिंह चौहान ने पार्टी हाईकमान से रणजीत रावत को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है। प्रैस को जारी बयान में उन्होंने कहा कि रणजीत रावत द्वारा हरीश रावत पर लगाए गए आरोप निराधार हैं। चुनाव के दौरान उनकी चुप्पी से सवाल खड़े हुए हैं। रणजीत रावत विपक्षियों के इशारे पर कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें कांग्रेस पार्टी में रहने का कोई हक नहीं है।
विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस की करारी हार के बाद हरीश रावत और रणजीत सिंह रावत के बीच घमासान मचा हुआ है। रणजीत रावत ने खुलेआम हरीश रावत पर पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए उन्हें कांग्रेस की हार का जिम्मेदार ठहराया है। रणजीत रावत के आरोप के बाद हरीश रावत के समर्थकों ने रणजीत रावत पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।
इस कड़ी में नगर निगम के वार्ड 56 के कांग्रेस पार्षद उदयवीर सिंह चौहान ने कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत के आरोपों की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी पराजय के बाद रणजीत रावत का बयान कांग्रेसियों के मनोबल को तोड़ने का कार्य कर रहा है। यदि रणजीत रावत के आरोपों में सच्चाई है तो उन्हें कांग्रेस हाईकमान के सामने अपनी बात रखनी चाहिए थी। मीडिया के सामने बयान देकर उन्होंने कांग्रेस को नुमसान पहुंचाने का कार्य किया है। ऐसे में रणजीत रावत को कांग्रेस से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए।