तनवीर
हरिद्वार, 31 अगस्त। वार्ड 56 जगजीतपुर के पार्षद के यादराम वालिया ने क्षेत्र के सभी कुत्तों का रैबीज टीकाकरण कराने की मांग की है। पार्षद यादराम लक्की वालिया ने बताया कि हाल ही में कनखल क्षेत्र में आवारा कुत्ते के काटने से एक युवक की मौत हो चुकी है। जगजीतपुर क्षेत्र में भी आवारा कुत्तों की लगातार बढ़ती संख्या से लोग परेशान है। उन्होंने कहा कि नगर निगम अधिकारियों को क्षेत्र में आवारा कुत्तों के रैबीज टीकाकरण के लिए अभियान चलाना चाहिए।
पार्षद यादराम वालिया ने बताया कि क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। जगजीतपुर क्षेत्र से गुजरने वाले रजवाहे तथा पीठ पुलिया से मातृसदन तक जाने वाले नाले को पक्का कराने तथा क्षेत्र के सौंदर्यकरण के लिए उन्होंने आपदा प्रबंधन व नगर निगम को प्रस्ताव प्रेषित किया है। जिस पर जल्द ही काम शुरू होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि वार्ड का विकास कर सुविधा संपन्न बनाना ही उनका लक्ष्य है। क्षेत्र के वरिष्ठ जनों को वृद्धावस्था पेंशन दिलाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।


