हरिद्वार, 21 जुलाई। देवभूमि बधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप अरोड़ा के नेतृत्व में मूक बधिरों ने वीडियो वायरल कर मूक बधिरों का अपमान किए जाने का आरोप लगाते हुए रानीपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। देवभूमि बधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप अरोड़ा ने प्रैस को जारी विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया कि इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए वीडियो में लोगो के मनोरंजन के लिए दिल्ली के 2 व्यक्तियों द्वारा इंटरप्रेटर बनकर साइन लैंग्वेज में आपत्तिजनक इशारे और अनुचित भाषा का इस्तेमाल कर मूक बधिरों का अपमान किया गया है।
संदीप अरोड़ा ने बताया कि उत्तराखंड मूक बधिर एसोसिएशन सहित बधिर समुदाय के विभिन्न राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय संगठनों के विरोध और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद दोनों व्यक्तियों ने वीडियो को इंस्टाग्राम से हटा दिया। उन्होंने कहा कि यह कृत्य दिव्यांगों के अधिकारों और आईटी अधिनियम का भी उल्लंघन है तथा किसी भी तरह से माफी लायक नहीं है।
पुलिस को कंटेंट क्रिएटर्स और प्लेटफार्म मालिको के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। तहरीर देने वालो में देवभूमि बधिर एसोसिएशन के पदाधिकारी विवेक केशवानी, अतुल राठौर, सरदार मोंटू, विधांशु खुल्लर, अंकित टेगोवाल, राजकुमार, ओम बंसल, रोहित प्रजापति, अभय सिंह, अवनीश शर्मा आदि शामिल रहे।