तनवीर
हरिद्वार, 29 मई। व्यापारी नेता सुनील सेठी ने आपदा प्रबंधन के इंतजाम कागजों तक सीमित होने का आरोप लगाया है। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि बुधवार की शाम आए तूफान और बारिश ने आपदा प्रबंधन इंतजामों और विभागों की तैयारियों की पोल खोल दी है। तूफान से जिस प्रकार से अव्यवस्थाएं उत्पन्न हुई उससे जिम्मेदार विभाग के कार्यो पर प्रश्नचिन्ह लगा है। समय रहते पेड़ों या लटकती टहनियों को हटाया नही गया। जबकि पूर्व में बीएचएल में पेड़ के गिरने से सड़क दुर्घटना में एक स्कूटी सवार युवती की मृत्यु हो चुकी है।
दसके बाद भी विभाग सतर्क नहीं हुए। सुनील सेठी ने कहा कि जगह-जगह लगे होर्डिंग, यूनीपोल, टूटी तारे, बिजली के खंभे, नहर के किनारे पुलों पर लगाए गए जाल, वाईफाई की डिस्क, सड़को पर लहराती और अनियजोति तरीके से डाली गयी तार, घाटों पर लगे बोर्ड आदि की वजह से तूफान या ं तेज हवाओ के चलने पर राहगीर के लिए गंभीर खतरा बने हुए हैं। जिन्हें दूर करने का प्रयास जिम्मेदार विभाग नहीं करते। सिर्फ खानापूर्ति कर कागजों में समस्याओं के निराकरण किए जा रहे हैं। जिससे जनता के पैसे का दुरपयोग भी हो रहा है।
सेठी ने बताया कि मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराने के साथ जिला अधिकारी से भी जिम्मेदार विभागो को धरातल पर उतरकर आपदा प्रबंधन और अव्यवस्थाओं का दूर करने के निर्देश देने की मांग की गयी है। मांग करने वालो में सुनील मनोचा, सोनू चौधरी, एसके सैनी, भूदेव शर्मा, अनिल कोरी, एसएन तिवारी, राकेश सिंह, महेश कालोनी, राजू जोशी, सचिन अग्रवाल, लालसिंह यादव, रवि बांगा आदि व्यापारी भी शामिल रहे।


