तनवीर
देश, जनता के स्वास्थ्य एवं चिकित्सकों के हित में कार्य कर रहा है इएमए-डा.केपीएस चौहान
हरिद्वार, 17 मार्च। बालाजी इंस्टीट्यूट एंड कैंसर रिसर्च सेंटर ज्वालापुर में इएमए की बैठक मे इएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.केपीएस चौहान की मौजूदगी तथा चुनाव अधिकारी डा.वीएल अलखानिया की देखरेख में सर्वसम्मति से संपन्न हुए एसोसिएशन की हरिद्वार जनपद कार्यकारिणी के चुनाव में डा.एसके अग्रवाल जिला अध्यक्ष, डा.चांद उस्मान उपाध्यक्ष, डा आदेश शर्मा महामंत्री, डा.गुलाम साबिर सचिव, डा.हिना कुशवाहा कोषाध्यक्ष, डा.अमरपाल अग्रवाल संगठन मंत्री, डा.लक्ष्मी प्रचार मंत्री, डा.वसीम अहमद सहसचिव, डा.आफाक अली मीडिया प्रभारी, डा.संजय मेहता एडवाइजर, डा.अशोक कुमार आडिटर चुने गये।
चुनाव सम्पन्न होने के बाद डा.केपीएस चौहान ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इएमए एक विशाल राष्ट्रीय संगठन है और गत 36 वर्षों से देश, जनता के स्वास्थ्य एवं चिकित्सकों के हित में कार्य करता आ रहा है। सभी पदाधिकारियों का उत्तरदायित्व है कि वे चिकित्सकों की समस्याओं का समाधान तथा इएमए की मर्यादा एवं छवि को बनाए रखें।


