गांजे समेत नशा तस्कर दबोचा
हरिद्वार, 31 अगस्त। नगर कोतवाली पुलिस ने गांजे समेत एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी घाटों पर नशेड़ियों का गांजा बेचने की फिराक में था। आरोपी के कब्जे से 1 किलो 746 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। शनिवार को कोतवाली पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गढ्ढा पार्किंग ई-रिक्शा पार्किग के समीप पिलर की आड़ में बैग लिए खड़े एक संदिग्ध की तलाशी ली तो उसके कब्जे से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।
पूछताछ में उसने अपना नाम वीरेन्द्र उर्फ वीर पुत्र सुभाष सिह निवासी गली न.1 झुग्गी झोंपड़ी कांगडी थाना श्यामपुर बताया। पुलिस ने उसके खिला एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एसआई चरण सिंह चौहान, कांस्टेबल बृजमोहन, संदीप नेगी शामिल रहे।