इएमए चिकित्सकों ने मनायी काउंट सीजर मैटी की जयंती

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 11 जनवरी। इएमए के सौजन्य से बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस अलीपुर बहादराबाद मे इलेक्ट्रोहोम्योपैथी के अविष्कारक काउंट सीजर मैटी की 216वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ उदयपुर राजस्थान से पधारी मुख्य अतिथी विश्व प्रसिद्ध स्पेजरिस्ट डा.अचला मोगरा, इएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.केपीएस चौहान, राष्ट्रीय महासचिव डा.एन.एस टाकुली, प्रदेश अध्यक्ष डा.मुकेश चौहान ने संयुक्त रूप से किया।

डा.केपीएस चौहान ने काउंट सीजर मैटी के चित्र पर माल्यार्पण किया और सी.सी. मैटी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि काउंट सीजर मैटी का जन्म 11 जनवरी 1809 को इटली में हुआ और देहान्त 4 अप्रैल 1896 को हुआ था। मुख्य अतिथि डा.मोगरा ने कहा कि मैटी ने विश्व को प्राकृतिक चिकित्सा पैथी जिसे स्पेजरिक इलेक्ट्रो होम्योपैथी के नाम से जाना जाता है 1865 में दी। कार्यक्रम में बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंड रिसर्च हास्पिटल की संस्थापक एवं इएमए की संस्थापक सदस्य तथा ग्रामीण जन कल्याण शिक्षा समिति की अध्यक्ष स्व.सुषमा चौहान जिनका गत 21 दिसंबर 2024 को सड़क दुघर्टना में देहांत हो गया था।

उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रृद्धांजलि दी गई। डा.टाकुली ने कहा कि इएमए की स्थापना में स्व.सुषमा चौहान का विशेष योगदान रहा है। देश इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सक सुषमा चौहान के योगदान को कभी भूला नहीं पायेगा। बालाजी इंस्टीट्यूट की प्राचार्या डा.वीएल अलखानिया ने कहा कि सुषमा चौहान ने बालाजी इंस्टीट्यूट एवं इएच रिसर्च हास्पिटल की स्थापना कर समाज एवं ग्रामीण क्षेत्र को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है।

इस अवसर पर स्व स्व.सुषमा चौहान की स्मृति में आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्राकृतिक स्पेजरिक इलेक्ट्रोहोमियोपैथी मेडिसिन की उपलब्धता सुलभ करने हेतु विश्व प्रसिद्ध स्पेजरिस्ट डा.अचला मोगरा के कर कमलों द्वारा इंस्टीट्यूट कैम्पस में स्थापित बालाजी नेचुरल मेडिसिन एजेंसी का फीता काट कर उदघाटन किया गया। कार्यक्रम मे डा.ऋचा आर्य, डा.एमटी अंसारी, डा.बी.बी कुमार, डा.अमर पाल अग्रवाल, डा.अशोक कुशवाहा, डा.गुलाम साबिर, डा.सुशील भटनागर, डा.चांद उस्मान, डा. आफाक, डा.गीता सिंह, डा.अर्सलान, डा.राकेश कुमार, डा.हरबंस सिंह, डा.तेजपाल सिंह, डा.हिना कुशवाहा, डा.शमा परवीन, डा.लक्ष्मी, अंजली दीक्षित, विनीत सहगल, विनीत मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *