तनवीर
हरिद्वार, 24 मई। इएमए की नवनिर्वाचित जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह बालाजी इंस्टीट्यूट आफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंड कैंसर रिसर्च सेंटर अलीपुर आनन्द नगर बहादराबाद में आयोजित किया गया। समरोह में मुख्य अतिथि इएमए इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.केपीएस चौहान ने जिला अध्यक्ष डा.अमर पाल अग्रवाल, महामंत्री डा.चांद उस्मान, संगठन मंत्री डा.संजय मेहता, कोषाध्यक्ष डा.सुनील अग्रवाल, उपाध्यक्ष डा.संदीप पाल, मीडिया प्रभारी डा.आफाक को पद के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई।
समारोह में इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड उत्तराखंड देहरादून के नवीनीकृत पंजीयन प्रमाण पत्र भी चिकित्सकों को प्रदान किये गए। इस अवसर पर डा.चौहान ने चिकित्सको को प्रमाण पत्र में बोर्ड द्वारा अंकित दिशा निर्देशो का अनिवार्य रूप से पालन करने के निर्देश दिए और नवीन उकार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि 30 जून को इएमए इंडिया का 36वां स्थापना दिवस समारोह देहरादून में आयोजित किया जाएगा। स्थापना दिवस समारोह में स्वास्थ्य मंत्री डा.धनसिंह रावत मुख्य अतिथी होंगे। समारोह की अध्यक्षता इएमए के संरक्षक कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी करेंगे।